उठाये सवाल राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा 10% आरक्षण देने पर

रांची : राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने सवर्णों को 10% आरक्षण देने पर सवाल उठाए हैं. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ओबीसी को 36% आरक्षण देने में सरकार तत्परता नहीं दिखा रही है. लिहाजा इसे लेकर 4 फरवरी को बिरसा चौक में विराट महाधरना का आयोजन किया जा रहा है.पांड्या ने लगाये छक्‍के पर छक्‍के, भारत ने जीता आखिरी वनडे, सीरीज पर 4-1 से कब्‍जा
नक्‍सलियों का आतंक : क्लासिक इंजीकोम के साइट पर बोला हमला, एक दर्जन मशीन व गाड़ियों को किया आग के हवाले
सुकन्‍या योजना जागरूकता कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री लेंगे भाग
धरना को 31 की संख्या में संगठनों ने समर्थन दिया है. न्यूज़ 11 के साथ बातचीत में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सरकारी नौकरियों में जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण लागू करे. असंवैधानिक 13 प्‍वाइंट रोस्टर प्रणाली को खत्म किया जाए. देश में जातिगत आधारित जनगणना की जाए. निजी क्षेत्र में सवर्णों को 10% आरक्षण लागू किया गया, उसी तरह ओबीसी, एससी-एसटी को 50% आरक्षण दिया जाए.

This post has already been read 8871 times!

Sharing this

Related posts