नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को हैदराबाद में काचीगुडा रेलवे स्टेशन स्टेशन पर लोकल और एक्सप्रेस ट्रेन में हुई भिड़ंत पर दुख जताते हुए अधिकारियो को तत्काल घायलों को सहायता और निगरानी के निर्देश दिए।
दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ राकेश के अनुसार रेलगाड़ी संख्या 47178 लिंगमपल्ली-फलकनुमा एमएमटीएस आज सुबह 10:30 बजे काचीगुडा स्टेशन पर एक अन्य ट्रेन संख्या 17028 कुरनूल सिटी-सिकंद्रराबद हुंड्री इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकरा गई। इससे एमएमटीएस के छह कोच और हुंड्री एक्सप्रेस के तीन कोच प्रभावित हो गए और 12 यात्री घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीक के ओसमानिया जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट संदेश में कहा, हैदराबाद में रेल दुर्घटना की दुखद खबर मिली और अधिकारियों को सहायता और निगरानी के लिए तत्काल निर्देश दिए गए हैं। रेलवे प्रशासन सहायता प्रदान कर रहा है और दुर्घटना स्थल पर घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है।
This post has already been read 6632 times!