पटना। जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव को लेकर उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने बड़ा दावा किया है। बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जहर देकर अस्पताल में लालू जी को मारना चाहती है। परिवार के किसी सदस्य को मिलने नहीं दिया जा रहा है। लालू के साथ तानाशाही सलूक किया जा रहा है।
राबड़ी देवी ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी सरकार जहर देकर अस्पताल में लालू जी को मारना चाहती है। परिवार के किसी भी सदस्य को महीनों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। भारत सरकार पगला गया है। नियमों को दरकिनार कर उपचाराधीन लालू जी के साथ तानाशाही सलूक किया जा रहा है। बिहार की जनता सड़क पर उतर गयी तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
’उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी आज लालू जी से मिलने गए लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। अगर उनके साथ कुछ भी होता है तो बिहार और झारखंड के लोग सड़कों पर आ जाएंगे। यदि राज्य और केंद्र सरकार उन्हें जहर देकर मारना चाहते हैं, अगर वे पूरे लालू परिवार को मारना चाहते हैं, तो वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन यह तानाशाही काम नहीं करेगी।
This post has already been read 10530 times!