- कोहली ने लगाया कैरियर का 26वां शतक
पुणे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच के दूसरे दिन लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 104 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि अजिंक्या रहाणे 58 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम ने दूसरे दिन आज खेल की शुरुआत तीन विकेट पर 273 रनों से की। कोहली पहले दिन 63 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन वर्नन फिलैंडर की गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने अपना 26वां शतक पूरा किया,जबकि रहाणे ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। ये दोनों बल्लेबाज अब तक चौथे विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। इस शतक के साथ ही कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 26 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 136 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था वहीं सुनील गावसकर ने 144 पारियों में 26 टेस्ट शतक लगाया है।
This post has already been read 8448 times!