पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे सितारे

मुंबई। फरवरी में कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले के शिकार सीआरपीएफ के शहीदों के सम्मान में एक वीडियो का निर्माण किया गया है, जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा आमिर खान और रणबीर कपूर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आएंगे। सीआरपीएफ की ओर से सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में इन तीनों सितारों के फोटोज के साथ लिखा गया है कि पुलवामा के शहीदों की याद में तू देश मेरा वीडियो में योगदान देने के लिए इन तीनों के प्रति आभार। इस पोस्ट को शाहरुख खान, अनुपम खेर, सलमान खान, रणवीर सिंह, वरुण धवन और अजय देवगन को भी टैग किया गया है, लेकिन ये स्पष्ट रुप से नहीं कहा जा सकता कि क्या इन सभी कलाकारों ने भी इस वीडियो में काम किया है। ये भी स्पष्ट नहीं है कि इस वीडियो को तब तक सार्वजनिक किया जाएगा। पुलवामा हमले के बाद बालीवुड सितारे शहीदों की मदद के लिए आगे आए थे। उस वक्त कई फिल्मों की टीमों ने परिवारों को आर्थिक रुप से मदद पंहुचाई थी। इनमें विकी कौशल की फिल्म उरी से लेकर अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल की यूनिट शामिल थीं। महानायक अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सलमान खान और अक्षय कुमार की ओर से भी इन शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद पंहुचाई गई थी।

This post has already been read 5293 times!

Sharing this

Related posts