गिरिडीह। धनबाद एसीबी के पदाधिकारी केएन सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को जनसेवक राजू साव को टीम के पदाधिकारियों ने पीरटांड के खरपोका निवासी मो. तनवीर से तीन हजार रुपये नगद लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
टीम के पदाधिकारी आरोपित जनसेवक को लेकर शहर के बरगंडा स्थित उसके घर पहुंचे और पूरे घर को खंगाला। घर को खंगालने के दौरान एसीबी के पदाधिकारियों को राजू साव के घर से आधा दर्जन बैंक के पासबुक मिले हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर लाखों के रुपये की ट्रांजेक्शन हुई है। राजू साव के घर से जब्त बैंक पासबुक अलग-अलग बैंकों के हैं। एसबीआई के साथ कुछ प्राईवेट बैंको का पासबुक होने की बात सामने आई है। हालांकि कर्मी के घर से जब्त सारे पासबुक सिर्फ कर्मी राजू साव के ही है या उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर इसका पता एसीबी के पदाधिकारी लगा रहे हैं।
एसीबी सूत्रों की मानें तो कर्मी के घर से जितने पासबुक जब्त किए गए है। हर पासबुक में लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन होने की बात सामने आई है। खरपोका निवासी मो. तनवीर को पीएम आवास योजना पास होने के बाद उसे पीरटांड़ प्रखंड से घर निर्माण की पहली किस्त मिलने के बाद दूसरी किस्त 85 हजार रुपये मिलने थे। इसी दूसरी किस्त की स्वीकृति के लिए आरोपित जनसेवक लाभुक मो. तनवीर से पांच हजार की मांग कर रहा था, लेकिन तीन हजार में सौदा तय हुआ और घूस की रकम देने के लिए गुरुवार का दिन तय किया गया था।
गुरुवार को जब लाभुक सह शिकायतकर्ता मो. तनवीर के बुलाने पर जनसेवक तनवीर की दुकान पर पहुंचा, जहां एसीबी के पदाधिकारी ग्राहक बनकर पहले से मौजूद थे। एसीबी टीम की मौजदूगी में तनवीर जनसेवक राजू साव को तीन हजार नगद रुपये देने लगा। इसी दौरान टीम ने राजू साव को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
This post has already been read 7293 times!