ब्रिटेन में भारतवंशियों के लिए जन प्रतिक्रिया ईकाई गठित

लंदन। भारतवंशियों की मदद करने के लिए ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग में दस सदस्यीय जन प्रतिक्रिया ईकाई गठित की गई है। लंदन स्थित भारतीय विद्या भवन में बुधवार को आयोजित 72वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त रुचि घनश्याम ने कहा, ‘‘जन प्रतिक्रिया ईकाई का गठन लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए किया गया है। अगर संभव हुआ तो फोन पर ही, आपका उच्चायुक्त एक फोन कॉल की दूरी पर है। हम चाहते हैं कि लोगों के दरवाजें पर सेवाएं ले जाई जाए।’’ घनश्याम ने पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जिनकी मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। उन्होंने स्वराज का उल्लेख ऐसे व्यक्ति के रूप में किया जिन्होंने विदेश मंत्रालय को एक नई दिशा दी। उच्चायुक्त ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री रहते हुए उन्होंने हमें लोगों को बेहतर सेवाएं देने की प्रेरणा दी, फिर चाहे वे भारत में रहते हों या विदेश में।’’ उन्होंने कहा कि स्वराज हाल के इतिहास में भारत की महान नेताओं में एक थीं।‘‘ उन्होंने अपने समर्पण से जो योगदान दिया हम उसका उत्सव मना रहे हैं। इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल लोगों ने स्वराज की याद में एक मिनट का मौन रखा। भारतीय विद्या भवन के संयुक्त सचिव शांता रुपारेल ने कहा, ‘‘भारत की पहचान दुनिया के सम्मानित देशों में होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से भारत ने दुनिया में विशेष स्थान हासिल किया है।’’ ब्रिटिश संसद के उच्च सदन हॉउस ऑफ लॉर्ड में भारतीय मूल के प्रमुख सदस्य लॉर्ड सुरी ने कहा,‘‘ भारत को मजबूत एवं स्थिर बनाने और बेहतर प्रशासन देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहतरीन काम किया है।

This post has already been read 7606 times!

Sharing this

Related posts