पेरिस। ‘गेम ऑफ थ्रॉन्स’ स्टार सोफी टर्नर और अमेरिकी गायक जो जोनास की फ्रांस में हुई शादी में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास पारंपरिक परिधान में नजर आईं। यहां शनिवार को सोफी और जो ने दूसरी बार एक दूसरे साथ निभाने की कसमें खाईं। शादी की तस्वीरे इंटरनेट पर वायरल हो गईं हैं। नवविवाहित जोड़े के अलावा सबसे ज्यादा प्रियंका के लुक ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया। प्रियंका ने हल्के गुलाबी रंग की साड़ी के साथ हल्की ज्वेलरी पहन रखी थी और बालों का जूड़ा बनाया था। वहीं निक ने काले रंग का टक्सीडो पहन रखा था। दोनों ने डेनियल जोनास और केविन जोनास व अन्य के साथ पारिवारिक फोटो भी खिंचवाई।
This post has already been read 7175 times!