रांची। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जयसवाल ने मंगलवार को मौलाना आजाद बस्ती में वार्ड 12 और गली नम्बर 10 में प्रियंका गांधी रोजगार आपके द्वारा के तहत जरूरतमंद गरीबों के बीच दो सिलाई मशीन का वितरण किया। साथ ही बस्ती में 150 लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। मौके पर जयसवाल ने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ दो चिन्हित गरीब विधवा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से प्रियंका गांधी रोजगार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सिलाई मशीन दी गई है। उन्होंने कहा कि राजधानी के विकास के हर क्षेत्र से अव्वल रहने के लिए हमारी टीम लगातार प्रयासरत एवं संघर्षशील रहेगी। इस मौके पर मुस्तकीम अहमद, गुलाम जावेद, कृष्णा सहाय, राहुल राय, अनिल सिंह, नुसरत परवीन आदि मौजूद थे।
This post has already been read 7243 times!