प्रियंका गांधी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाते हुए रविवार को कहा कि भाजपा प्रत्याशियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मांगना आखिर किस तरह का राष्ट्रवाद है? अमेठी लोकसभा सीट के गांवों के दौरे पर प्रियंका ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं ही मोदी’ में कौन सा राष्ट्रवाद है? राष्ट्रवाद का क्या मतलब है।
इसका मतलब है देशभक्ति और देशप्रेम. देश कौन है. देश की जनता और उसका प्रेम है। अगर आपको सिर्फ अपना ही मोह है तो यह कैसा राष्ट्रवाद है?’ प्रियंका से पूछा गया था कि लोकसभा चुनाव में ज्यादातर भाजपा प्रत्याशी व्यक्तिगत छवि के बजाय मोदी के नाम पर वोट मांगते हुए ‘मैं ही मोदी’ नारे का सहारा ले रहे हैं। क्या राष्ट्रवाद से इसका कोई लेना-देना है?
कांग्रेस महासचिव ने मोदी की रैलियों में भीड़ उमड़ने पर कहा कि पैसे के बलबूते जीप और बसों में भरकर लाखों की भीड़ इकट्ठा करके उनके सामने भाषण देना या प्रचार वाले संदेश देना बहुत आसान है। मगर लोगों की समस्याओं को हल करना ही असली बात है। उन्होंने कहा ‘जमीन पर सचाई बिल्कुल अलग है। जब आप लोगों से मिलेंगे, लोगों से बातचीत करेंगे तो उससे दूसरा संदेश निकलता है।
This post has already been read 6569 times!