काठमांडू। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली 18 वें गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को अजरबैजान की राजधानी बाकू के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ एक नेपाली प्रतिनिधिमंडल भी गया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार पत्र हिमालयन टाइम्स के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली, प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार बिष्णु रिमाल, प्रधानमंत्री के विदेश मामले के सलाहकार राजन भट्टराई, विदेश सचिव शंकर दास बैरागी और विदेश मंत्रालय के कई वरीय अधिकारी शामिल हैं। सरकारी बयान के मुताबिक, गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन 25 और 26 अक्टूबर को होगा और प्रधानमंत्री ओली सम्मेलन की आम चर्चा में 26 अक्टूबर को शामिल होंगे। इस साल चर्चा की थीम है, समसामयिक दुनिया की चुनौतियों के मद्देनजर बांडुंग सिद्धान्तों को सुनिश्चित करना है। प्रधानमंत्री ओली अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहाम अलियेव की ओर से सदस्यों देशों के राष्ट्रध्यक्षों के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में भी शामिल होंगे। इसके अलावा ओली सम्म्लन से इतर विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
This post has already been read 6274 times!