अमेरिका ने तुर्की पर से हटाया प्रतिबंध, स्थायी संघर्ष विराम का आश्वासन

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को तुर्की और सीरिया की सीमा पर बड़ी सफलता मिली है। दोनों देशों के बीच स्थायी संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है। एक तरह से सुरक्षित जोन बना दिया गया है, इसलिए तुर्की पर से सारे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। कुर्द अब सुरक्षित हैं। इससे पहले तुर्की ने बुधवार को कहा था कि उत्तरी सीरिया के जिन इलाकों पर उसका नियंत्रण है उसके बाहरी क्षेत्र पर हमले की अब कोई आवश्यकता नहीं है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के रक्षा मंत्रालय का यह बयान अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ अंकारा में 17 अक्टूबर को पांच दिन के संघर्ष विराम की सहमति के समाप्त होने के कुछ घंटे बाद जारी किया गया। उधर, अनादोलु समाचार एजेंसी के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि ‘तुर्की कभी भी अपनी सीमाओं के दक्षिण में आतंकवादी कॉरिडोर का निर्माण नहीं होने देगाऔर पूरे दृढ़ता के साथ आतंकवाद से हमारी लड़ाई जारी रहेगी। ‘ यह बयान ऑपरेशन पीस स्प्रिंग को इंगित करता है, जिसे अंकारा ने नौ अक्टूबर को उत्तरपूर्व सीरिया में कुर्दिश पीपुल प्रोटेक्श न यूनिट (वाईपीजी) के   खिलाफ शुरू किया, जिसे वह आतंकवादी मानता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘’तुर्की की सरकार ने मेरे प्रशासन को सूचित किया कि वे सीरिया में युद्ध और उनके आक्रमण को रोकेंगे और संघर्ष विराम को स्थायी करेंगे, इसलिए मैंने ट्रेजरी के सचिव को सीरिया के उत्तर-पूर्व सीमा क्षेत्र में कुर्दों के खिलाफ तुर्की के आक्रामक कदमों के जवाब में 14 अक्टूबर को लगाए गए सभी प्रतिबंधों को उठाने का निर्देश दिया है।‘’

This post has already been read 6339 times!

Sharing this

Related posts