पूरे राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मैं भी चौकीदार’ को लेकर भारी उत्साह : भाजपा

JharkhandPosted at: 30-03-2019 15:48:14

रांची। झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पूरे देश में 31 मार्च की शाम पांच बजे से प्रधानमंत्री मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह है। 
सिंह ने शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत मेंं कहा कि चौकीदार अभियान के तहत प्रधानमंत्री ने समाज के हर एक व्यक्ति को एक सजग पहरेदार बना दिया है। सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को पूरे देश में 500 जगहों में आयोजित किया जा रहा है ।उन्होंने कहा सभी विपक्षी दलों में इस बात को लेकर छटपटाहट है कि पूरा देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम में जुटा हुआ है। 
सिंह ने कहा कि भाजपा का विजय रथ आगे बढ़ चला है और अगले चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी की वापसी होगी। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अब तक ट्विटर पर ‘मैं भी चौकीदार’ हैैैग स्टैग पर 30 लाख बार रिट्वीट हो चुके हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने कमेंट लिखे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश का हर नागरिक आतंकवाद, भ्रष्टाचार, घोटाला, गंदगी के खिलाफ एक सजग पहरेदार बन कर खड़ा है। उन्होंने इस बात पर गहरी नाराजगी व्यक्त की कि राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे से देश के समक्ष चौकीदारों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस बात के लिए अविलंब माफी मांगनी चाहिए। 
‘मैं भी चौकीदार हूं’ कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक विनय कुमार जायसवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश में भी इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। राज्य के प्रमुख शहरों में केंद्र और राज्य स्तरीय नेता इस कार्यक्रम की निगरानी करेंगे। प्रेसवार्ता में विधायक नवीन जायसवाल, महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा, के के गुप्ता, राजू सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

This post has already been read 8022 times!

Sharing this

Related posts