राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉ. राम मनोहर लोहिया को उनकी 109वीं जयंती पर किया याद

नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता डॉ. राममनोहर लोहिया को उनकी 109वीं जयंती पर याद किया। साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है, डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि। डॉ. लोहिया ने एक न्‍यायपूर्ण, निष्‍पक्ष और समता-मूलक समाज की स्‍थापना के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया। जन-कल्‍याण के प्रति संवेदनशील शासन के लिए वे अभी भी प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि राममनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को अकबरपुर, जनपद फैजाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

 

This post has already been read 8402 times!

Sharing this

Related posts