राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फिलीपीन, जापान की यात्रा पर रवाना

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फिलीपीन की राजकीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को रवाना हो गये जहां से वह जापान जायेंगे और वहां के नरेश नारूहितो के ताजपोशी समारोह में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। राष्ट्रपति के ट्वीट में कहा गया है कि वह फिलीपीन की राजकीय यात्रा पर रवाना हो गए।

पिछले 13 वर्षो में भारत के राष्ट्रपति की यह पहली फिलीपीन यात्रा है। इसमें कहा गया है कि इसके बाद राष्ट्रपति जापान जायेंगे और वहां के नरेश नारूहितो के ताजपोशी समारोह में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 17 से 23 अक्टूबर तक फिलीपीन और जापान की यात्रा पर जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) विजय ठाकुर सिंह ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि राष्ट्रपति कोविंद 17 से 21 अक्टूबर तक फिलीपीन के दौरे पर जा रहे हैं और 21 से 23 अक्टूबर तक उनका जापान जाने का कार्यक्रम है।

सिंह ने कहा, ‘‘ फिलीपीन की यात्रा का मकसद उच्च स्तरीय सम्पर्क को आगे बढ़ाना है। ’’ मंत्रालय का कहना है कि फिलीपीन, आसियान में भारत का महत्वपूर्ण सहयोगी है और उसके साथ भारत के संबंध मित्रतापूर्ण हैं। दोनों देशों के बीच साझा मूल्यों पर आधारित सहयोग हैं और इनके बीच आर्थिक संबंध बढ़ रहे हैं।

फिलीपीन में राष्ट्रपति कोविंद को सलामी गारद पेश की जाएगी और वहां के राष्ट्रपति रोड्रिगो दूर्तेते के साथ आमने-सामने की बैठक होगी। राष्ट्रपति वहां महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वह भारतीय समुदाय के लोगों से भी संवाद करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद मनीला से 21 अक्टूबर को तोक्यो जायेंगे जहां वह वहां के नरेश तारूहितो के ताजपोशी समारोह में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति वहां बौद्ध मंदिर भी जायेंगे।

This post has already been read 6600 times!

Sharing this

Related posts