नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन यूरोपीय देशों की यात्रा के पहले चरण में सोमवार को आइसलैंड की राजधानी रेक्याविक पहुंचे। 2005 में डॉ कलाम की यात्रा के बाद यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की आइसलैंड की पहली यात्रा है।राष्ट्रपति आज यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और बाद में भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करेंगे।
कोविंद यहां आइसलैंड के राष्ट्रपति गॉर्नी टी जोहान्सन और प्रधानमंत्री कैट्रिन जैकबस्दोतीर के साथ भी भेंट वार्ता करेंगे।राष्ट्रपति कोविंद आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए रविवार को देर रात आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की नौ दिवसीय सरकारी यात्रा पर रवाना हुए थे। यात्रा का उद्देश्य भारत के राजनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूती देना है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी यात्रा के दूसरे चरण में 11 सितम्बर को स्विटजरलैंड के लिए रवाना होंगे। कोविंद वहां स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति के अलावा मंत्रियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।राष्ट्रपति कोविंद अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में 15 सितम्बर को स्लोवेनिया जाएंगे। भारत के किसी भी राष्ट्रपति की स्लोवेनिया की यह पहली यात्रा होगी।
This post has already been read 5714 times!