नील नितिन मुकेश की नई फिल्म का पोस्टर

मुंबई। नील नितिन मुकेश की नई फिल्म बाईपास रोड का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर लांच किया गया है। इस पोस्टर में नील नितिन मुकेश एक व्हील कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की दो खास बातें हैं, जिनमें से पहली ये है कि इस फिल्म का निर्देशन उनके भाई नमन नितिन मुकेश ने किया है और ये फिल्म नील नितिन मुकेश की अपनी प्रोडक्शन कंपनी में बनी है। मतलब कि इस फिल्म से नील ने फिल्म निर्माण में पहला कदम रखा है। फिल्म में नील की हीरोइन के नाम पर सस्पेंस रखा गया है।

ये फिल्म इस साल के अंत में रिलीज की जाएगी, लेकिन इसकी तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। नील नितिन मुकेश को रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन में निगेटिव रोल में देखा गया था। इस साल अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म के अलावा वे 15 अगस्त पर रिलीज होने जा रही बाहुबली फेम हीरो प्रबास की फिल्म साहो में भी विलेन के रोल में नजर आएंगे। साहो में प्रबास की हीरोइन श्रद्धा कपूर हैं जबकि सहायक भूमिकाओं में नील नितिन मुकेश के अलावा जैकी श्राफ और चंकी पांडे ने भी काम किया है। बाईपास रोड के बाद नील अपनी प्रोडक्शन कंपनी में नई फिल्म शुरु करेंगे, जो मल्टीस्टारर होगी।

This post has already been read 9036 times!

Sharing this

Related posts