रांची। राजनीतिक पार्टी का झंडा और बोर्ड लगे वाहनों को जब्त करने का निर्देश दिया गया है। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने शनिवार को शहर के सभी चौक चौराहों पर तैनात पुलिस पदाधिकारी और जवानों को सख्त आदेश दिया है कि कोई भी वाहन पर अगर किसी पार्टी का झंडा या बोर्ड लगा हुआ दिखता है तो उस वाहन को अबिलंब जब्त कर संबंधित थाना को सौंप दे। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद भी वाहन में बोर्ड लगाकर या किसी पार्टी का झंडा लगाकर चलना आचार संहिता का उल्लंघन है। ऐसे वाहनों को जब्त कर थाना को सौंपा जाएगा और उसके बाद कानून के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
This post has already been read 7015 times!