नई दिल्ली। मोदी सरकार देश में बढ़ते प्रदूषण और तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर गंभीर दिख रही है। इससे निजात पाने के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है। इसी के मद्देनजर सरकार की यह कोशिश है कि देश में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन चलाए जाएं। इसके मद्देनजर टू व्हीलर और थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर नीति आयोग ने बड़ा फैसला लिया है।
इलेक्ट्रिक वाहन बेचने की पॉलिसी 2030 के बाद होगी लागू
सरकार के थिंकटैंक कहलाने वाले नीति आयोग ने अब इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर नया रोडमैप जारी किया है। नए रोडमैप में इलेक्ट्रिक वाहन बेचने की पॉलिसी को अब साल 2030 के बाद लागू करने की बात नीति आयोग ने कही है।
प्रस्ताव सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के पास भेजा
अमिताभ कांत की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में स्वच्छ ईंधन तकनीक अपनाने को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है। आयोग के इस प्रस्ताव को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के पास भेज दिया गया है। इस प्रस्ताव में सभी मंत्रालयों से 2030 तक पेट्रोल-डीजल वाहनों को बाहर करने के लिए एक फ्रेमवर्क तैयार करने को कहा गया है।
2030 के बाद बिकेगा केवल इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर और 3 व्हीलर
नीति आयोग की बैठक के बाद सीईओ अमिताभ कांत ने बताया कि साल 2025 से 150 सीसी इंजन की गाड़ियां बाजार में उतारी जाएंगी। उन्होंने कहा कि आयोग की कोशिश है कि साल 2030 के बाद देश में केवल इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर और 3 व्हीलर चलाया जाएं।
This post has already been read 7548 times!