रामगढ़ । रामगढ़ जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस टीम बनाकर छापेमारी करेगी। चुनाव के दौरान कई अपराधियों को भी चिन्हित किया गया है। यह बात सोमवार की शाम अपराध समीक्षा बैठक में रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने कही।उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों को सबसे पहले शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह टीम वर्क से ही संभव हो पाया है।
अब चुनाव संपन्न हो गया है तो अपराधियों के मनोबल को एकबार फिर से तोड़ने का समय भी है। उन्होंने कहा कि पतरातू, भुरकुंडा, रामगढ़, रजरप्पा इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित किया है। उन सभी के खिलाफ पुलिस अपना मुहिम शुरू करें। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को लंबित कांड को अतिशीघ्र निष्पादित करने का भी निर्देश दिया।
रामगढ़ जिले में अवैध तरीके से कोयले तस्करी की सूचनाएं भी पुलिस को मिल रही है। अवैध तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। रामगढ़ के अलावा कुजू, घाटों, मांडू, रजरप्पा, गोला, बरकाकाना, भुरकुंडा आदि थाना क्षेत्रों में कोयला तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है। यहां तक कि ईट भट्ठों में भी अवैध कोयला तस्कर ट्रैक्टर से कोयला गिरा रहे हैं। इसकी भी सूचना पुलिस को है। इसके खिलाफ भी संबंधित थानों के प्रभारी कार्रवाई करें। हालांकि एसपी के स्तर से भी बनी विशेष छापेमारी दल के सदस्य भी अवैध तस्कारों के खिलाफ छापेमारी करेंगे। बैठक में डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोए, एसडीपीओ अनुज उरांव, पतरातू एसडीपीओ प्रकाशचंद्र महतो, रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार, यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार, गोला थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद, रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू सहित कई लोग मौजूद थे।
This post has already been read 8898 times!