वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो लाख कैश जब्त किया

रांची । झारखण्ड में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के विभिन्न जगहों में चेक पोस्ट बनाकर वाहनो की चेकिंग जोर-शोर से चल रही है। इसी क्रम में बुधवार को बुंडू पुलिस ने टाटा-रांची मुख्य मार्ग एदेलहातु मैदान के समीप चेक पोस्ट लगाकर चेंकिग कर रही थी। 

चेकिंग के दौरान रांची से जमशेदपुर की तरफ जा रहे एक फॉच्यूनर वाहन की चेकिंग के दौरान दो लाख रुपये की राशि बरामद की गई। आयुश शर्मा, जिन्होंने अपना परिचय रांची के तुपुदाना के निवासी के रूप में दिया और परिवार के साथ दिवड़ी मंदिर जाने की बातें बतायी, वह पुलिस द्वारा राशि के बारे जानकारी मांगने पर संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए। बुंडू पुलिस दो लाख की यह राशि जब्त कर ली। बुंडू थाना प्रभारी ने बताया कि दो लाख रुपये जब्त किये गये हैं। रुपये किस काम के लिए ले जाये जा रहे थे, इस बाबत जांच की जा रही है।

This post has already been read 6447 times!

Sharing this

Related posts