रामगढ़। रामगढ़ जिले के कुज्जू ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुरपा में शनिवार को एक युवक की लाश बरामद हुई है। कुज्जू ओपी प्रभारी भरत पासवान ने हत्या की आशंका जताई है। साथ ही दुर्घटना के बिंदु पर भी जांच की जा रही है। मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मुरपा के जिस जंगल के पास युवक की लाश मिली है, वहां पर एक स्कूटी भी बरामद हुई है।
युवक के सिर पर गहरी चोट लगी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा युवक की शिनाख्त के लिए उसकी तस्वीर मुरपा के अलावा आसपास के अन्य गांवों में घुमाई जा रही है। साथ ही आस-पड़ोस के थानों को भी इसकी सूचना दी गई है।
ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की स्कूटी अनियंत्रित हुई होगी और उसने सड़क के किनारे पहाड़ में जोरदार टक्कर मार दी होगी। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्होंने यह भी संदेह जताया है कि यह मामला हत्या से संबंधित भी हो सकती है।
This post has already been read 6502 times!