- अयोध्या मामले पर सोशल मीडिया पर नहीं दे विवादित बयान : एसपी
रामगढ़। अयोध्या का फैसला आने के बाद रामगढ़ शहर में जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। यहां पर सबसे पहले एसपी प्रभात कुमार ने सोशल मीडिया पर किसी को भी विवादित बयान नहीं देने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति फेसबुक, व्हाट्सएप या किसी अन्य वेबसाइट पर कुछ भी विवादित पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने जिले के तमाम थाना प्रभारियों को हाई अलर्ट में रहने का निर्देश दिया है। एसपी ने पतरातू, भुरकुंडा, रामगढ़, रजरप्पा, गोला, मांडू और वेस्ट बोकारो थाना प्रभारियों को अपने इलाके में फ्लैग मार्च निकालने का भी निर्देश दिया है। रामगढ़ शहर में जिलाधिकारी संदीप सिंह के नेतृत्व में शहर में सौहार्द कायम करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर डीसी संदीप सिंह ने कहा कि रामगढ़ शहर में गंगा जमुनी तहजीब को लेकर यहां के नागरिकों ने कई बार उदाहरण पेश किया है। आज फिर एक मौका है जब यहां के नागरिकों को शांति का संदेश देना है। कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर रामगढ़ एसपी ने फैसला आने के साथ ही पैंथर टीम को शहर के चट्टी बाजार, लोहा टोला, बाजार टांड, थाना चौक, मेन रोड में फ्लैग मार्च करवा दिया। ताकि कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने की कोशिश ना करें।
This post has already been read 7111 times!