रामगढ़। बड़कागांव विधानसभा में मतदान के दिन ही आजसू को बड़ा झटका लगा है। यह झटका पुलिस प्रशासन ने दिया है। गुरुवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और 8 बजे पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने दबंग लेडी और आजसू की कद्दावर नेता निशा पांडे को थाने में बिठा दिया। उन्हें सुबह से लेकर शाम 3 बजे तक थाने में ही रहना होगा। मतदान के दौरान वह कहीं भी किसी बूथ पर नजर नहीं आएंगी। फिलहाल पुलिस द्वारा उन्हें नजरबंद किया जाना आजसू के लिए अच्छे संकेत नहीं दिख रहे हैं। इस संबंध में पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार मतदान के दिन निशा पांडे को नजरबंद किया गया है। उनके द्वारा निष्पक्ष चुनाव में बाधा पहुंचाई जा सकती थी। साथ ही उनके द्वारा बूथों पर आजसू के लिए मैनेजमेंट करने का भी आरोप लग रहा था। यहां तक कि पुलिस को भी शिकायत मिली थी कि निशा पांडे अपने समर्थकों और अपनी ताकत के दम पर कई बूथों पर आजसू के लिए नया मैनेजमेंट बना रही हैं। इस शिकायत के आधार पर उन्हें मतदान के समय तक थाने में ही बिठा कर रखा जाएगा। इधर निशा पांडे ने पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि सुबह 8 बजे ही पतरातू एसडीपीओ का उन्हें फोन आया और कहा गया कि आप सीधे थाने चली आइए। अभी तक उन्हें किसी भी बूथ पर नहीं जाने दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की यह कार्रवाई घोर निंदनीय है।
This post has already been read 7461 times!