गिरिडीह : तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाई न्यनपुर थाना पुलिस ने मंगलवार मध्य रात्रि को सेवा टांड पुलिस पिकेट के समीप BR09PA5842 सफेद एर्टिगा वाहन में लदा अवैध शराब के साथ बिहार प्रदेश जमुई जिला के घृसांडा थाना निवासी चंदन पासवान पिता श्री पासवान को 36 बीयर का बोतल, 24इंप्रियल ब्लू का फूल बोतल, 54 इंपीरियल ब्लू का हाफ बोतल और एर्टिगा वाहन के साथ गिरफ्तार कर लोकाई नयनपुर थाना कांड संख्या 15/021 दिनांक 19/10/021 धारा 272 , 273, 414/34भादवि एवं 47À उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।
और पढ़ें : युवाओं को रोजगार से जोड़ने के संकल्प के साथ हो रहा है कार्य : हेमन्त सोरेन
थाना प्रभारी पप्पू कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर कुछ दूरी तक खदेड़ कर शराबी धंधेबाज को पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार तिसरी प्रखंड बिहार झारखंड के बॉर्डर पर स्थित है जिसका फायदा उठाते हुए बिहार प्रदेश में सप्लाई करते है शराब माफिया । माफियाओं ने कभी मनसाडीह पिकेट कभी लोकाई थाना थानसिंगडीह पिकेट होते हुए शराब सप्लाई किया जाता है।
इसे भी देखें : अब आपको रांची में ही मिलेगी ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ज्वेलरी
सूत्रों के अनुसार शराब माफियाओं की बड़ी पकड़ होती है थाना में भी उन्हें नही पकड़ा जाता है। जिसके कारण ही माफिया गिरिडीह और डुमरी से वीआईपी वाहनों में जमुआ थाना ,देवरी थाना ,तिसरी थाना पास करके आसानी से मुख्य मार्ग से बिहार प्रदेश में शराब सप्लाई कर पाते है।
This post has already been read 69861 times!