धनबादः पीएमसीएच में 10 विषयों के पीजी कोर्स होंंगे शुरू

धनबाद। कोयलांचल में  पाटलीपुत्र मेडिकल कॉलेज (पीएमसीएच) धनबाद में जल्द ही 10 विषयों के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स शुरू हो जाएंगे। लोकल इन्क्वायरी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर बीबीएमकेयू ने इसकी मंजूरी दे दी है। कोयलांचल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बिनोद बिहारी महतो ने कंसेंट आफ एप्लीकेशन लेटर भी जारी कर दिया है। 
पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज धनबाद में जनरल मेडिसिन के लिए 11, जनरल सर्जरी के लिए 10, ओबीएस एंड गायनी के लिए 10, ईएनटी के लिए 7, ओफ्थाल्मोलोजी के लिए 6, एनेस्थीसियोलॉजी के लिए 7, ऑथोर्पेडिक के लिए 7, पैथोलॉजी के लिए 14, फैमिली मेडिसिन के लिए 4 और जेरिएट्रिक मेडिसिन के लिए 4 सीट की मंजूरी दी। अब यह मामला भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के अंतर्गत इंडियन मेडिकल काउंसिल के पास जाएगा। यदि एमसीआई की मंजूरी मिल जाती है तो एकेडमिक ईयर 2020-21 से पीजी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। सूूत्रों के अनुसार लंबे समय से पीएमसीएच पीजी कोर्सेस की शुरूआत के लिए प्रयास कर रहा था। अब बीबीएमकेयू के मंजूरी के बाद एक बड़ी बाधा पार हो गई है। 
 

This post has already been read 8212 times!

Sharing this

Related posts