पीएम मोदी ने 370 खत्म किया, तीन तलाक हटायाः रवि किशन

रांची । भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि भाजपा ने जो कहा, वह किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता की ताकत से अनुच्छेद 370 और 35ए को ख़त्म किया। मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक को हटाया। उन्होंने सभी गरीबों को शौचालय दिया। उज्जवला योजना के तहत गैस सिलिंडर दिया। वहीं, देश को आजाद हुए 70 साल हो गए, लेकिन किसी ने इलाज के लिए पांच लाख रुपया नहीं दिया, पर नरेंद्र मोदी ने दिया।

साथ ही मुझ जैसे गरीब के बेटे को सांसद बना दिया। भाजपा को वोट देकर विजयी बनायें। नहीं तो कोई और पार्टी आएगी तो इस क्षेत्र का भला नहीं कर पाएगी क्योकि उसी गांव, प्रखंड और जिला का विकास हुआ है जो केंद्र से जुड़ा हुआ है। सारी कल्याणकारी योजना केंद्र सरकार के पास है इसलिए मनिका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के रघुपाल सिंह को जितायें। वे आदिवासी समाज का कल्याण करेंगे और पलायन रोकेंगे।

रवि किशन रविवार को लातेहार जिला के महुआडांड़ आवासीय विद्यालय के मैदान में  मनिका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रघुपाल सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। रवि किशन ने कहा कि भाजपा को छोड़कर बाकी सभी पार्टियां वंशवाद और परिवारवाद पर टिकी हुई हैं, जबकि अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने देश को एक दिशा दी है। उन्होंने जनता से अपील की, झारखंड के विकास की गति को हमें थमने नहीं देना है। हमारे उम्मीदवार जनता की सेवा करेंगे क्योंकि कोई न बंगला साथ लेकर जायेगा और न ही बोलेरो। सब खाली हाथ ही जाएंगे। इसलिए सेवा करना ही हमारा भाव है।

मनिका से भाजपा उम्मीदवार रघुपाल सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सभा का संचालन दिलीप गुप्ता ने किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शंभू प्रसाद, संयोजक भानु प्रसाद, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जयराम प्रसाद, जिला सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम बड़ाईक, सांसद प्रतिनिधि स्तेला नगेसिया, राम जायसवाल, जिला भाजयुमो अध्यक्ष ध्रुव पांडेय, मंडल भाजयुमो अध्यक्ष अलोक कुमार, महामंत्री रोहित कुमार, मनिका विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड प्रभारी रमेश चौधरी, दुधेश्वर सिंह, मंगल उरांव, मोहन यादव, संजय सोनी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

This post has already been read 5858 times!

Sharing this

Related posts