प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी का जनता चुनाव में कांग्रेस को देगी करारा जवाब : जेटली

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि को खराब करने की कोशिश पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि जनता चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस की जितनी अधिक भद्दी टिप्पणी होगी, उतना ही बड़ा जनमत उसके खिलाफ होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास केंद्र सरकार के खिलाफ कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है, ऐसे में वह फर्जी मुद्दे तलाश रही है।
वित्त मंत्री जेटली की यह टिप्पणी कांग्रेस नेताओं द्वारा मोदी के नए अभियान ‘मैं भी चौकीदार हूं’ को लेकर आलोचना और उन्हें ट्रोल के एक दिन बाद आई है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इस अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों से इससे जुड़ने की अपील की थी। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तुरन्त उपहास उड़ाते हुए उनके ‘रक्षात्मक’ ट्वीट का कारण पूछा था।

This post has already been read 11385 times!

Sharing this

Related posts