खूंटी : खूंटी में उग्रवादियों का वहसी चेहरा फिर एक बार सामने आया है. कोचांग गैंगरेप कांड के ठीक बाद उग्रवादियों ने एक मासूम को अपने हवस का शिकार बनाया. जब पीड़िता मानसिक तौर पर बीमार पड़ गई तो उसे खूंटी लाकर छोड़ दिया. जहां पुलिस ने मासूम को बरामद किया और चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. जब पीड़िता की मानसिक स्तिथि ठीक हुई तो उसके बयान पर उग्रवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
क्या है मामला
उग्रवादियों ने मुरहू की एक 14 साल की नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया था. पीड़िता के बयान पर खूंटी के एंटी ह्युमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया. घटना अक्टूबर 2018 की है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद पीड़िता की मानसिक स्तिथि ख़राब को गई थी. उसे खूंटी बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रखा गया था. जब पीड़िता ठीक हो हुई तो बाल कल्याण समिति ने उसका बयान लिया और बाल कल्याण समिति के निर्देश पर उग्रवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
This post has already been read 7110 times!