ऑस्टिन। टेक्सास में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट सहित छह लोगों की मौत हो गई। टेक्सास जन सुरक्षा विभाग के अधिकारी लेफ्टिनेंट जैसन रेइस के अनुसार हादसा केरविल नगर पालिका हवाईअड्डा के पास सुबह नौ बजे हुआ है। पीड़ितों की पहचान जेफरी कार्ल विएस (65) स्टूअर्ट रॉबिन केनसिंगर (55), एंजेला वेब केंन सिंगर (54), मार्क डेमिन स्कायोनियॉक्स (58) स्कॉट रीजन मिलर (55) और मार्क टेलेपसन (45) के रूप में की गई है। ये सभी ह्यूसटन के निवासी थे। विमान केरविल नगर पालिका हवाईअड्डे पर उतरने की तैयारी में था, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का मलबा हवाई अड्डे से छह मील की दूरी पर पाया गया है।
This post has already been read 6614 times!