सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के दम पर जनता देगी वोट : कुंटू बाबू

रामगढ़ । रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा उम्मीदवार रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं की खुशी इस बात से थी उन्हें भी 15 वर्षों के वनवास से मुक्ति मिल गई है। इस मौके पर पार्टी उम्मीदवार रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने रामगढ़ से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा किए गए 5 वर्षों के विकास के कार्यो को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे और विकास के मुद्दे पर ही वोट मांगेंगे।

उन्होंने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार ने जो विकास की नई गाथा लिखी है, उसे और आगे बढ़ाएंगे। भाजपा ने जो विकास किया है, उसी के आधार पर जनता भी पार्टी को अपना मत देगी।भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा जिले के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ विधानसभा से घोषित प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू को फूलमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।

स्वागत समारोह में पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, महामंत्री रंजीत पांडेय, महेंद्र प्रजापति, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र शर्मा, नारायनचंद्र भौमिक, राजू चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष राजीव रंजन, दिवाकर सिंह, शिव कुमार महतो, सूर्यवंश श्रीवास्तव, छोटन सिंह, प्रवीण सोनू, विजय ओझा, रवि सिन्हा, आसिफ इकबाल सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

This post has already been read 6468 times!

Sharing this

Related posts