मेदिनीनगगर। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि झारखण्ड में विकास को देख कर सरकार की नीति व नियत का पता चलता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के फेफड़े संबंधी बीमारियों से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी।
इस दिशा में आज एक क्रांतिकारी परिवर्तन हुये हैं। महिलाओं को खाना बनाते समय धुआं से निजात मिली है। अब वे धुआंरहित गैस सिलेंडर से खाना बना रही हैं। नड्डा शनिवार को पुलिस लाइन स्टेडियम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत उज्ज्वला दीदी उन्मुखीकरण के लिये प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस राज्य में डबल इंजन की सरकार के चलते लोगों को योजनाओं का दोहरा लाभ मिल रहा है। नड्डा ने कहा कि पलामू में 47 वर्षों से मंडल डैम का कार्य रुका पड़ा था। प्रधानमंत्री ने उसे पुनः शिलान्यास कर उसका मार्ग प्रशस्त किया। मंडल डैम का कार्य बहुत तेज़ी से चल रहा है। पलामू व गढ़वा ज़िले में दो बिजली ग्रिड की स्थापना के लिए भी मार्गप्रशस्त हो चुका है। वहीं दूसरी ओर यहां के किसानों को डबल इंजन की सरकार से बहुत लाभ मिल रहा है।
केंद्रीय मंत्री जनजातीय मामले विभाग अर्जुन मुंडा ने कहा कि पूरे देश में उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को धुआं से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिये केंद्र सरकार गैस सिलेंडर दे रही है।
This post has already been read 7719 times!