देवघर। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधान सभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि जब तक राजनीति में रहूँगा तीर धनुष के बैनर तले झामुमो का ही समर्पित कार्यकर्ता बनकर रहूँगा। वैसे तो पार्टी में बहुत से लोग आते जाते हैं। इससे पार्टी के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है। वह बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। भोक्ता ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में राज्य में सरकार के गठन में झामुमो मुख्य भूमिका में रहेगी। पूरे राज्य की जनता अब वर्तमान सरकार की जनविरोधी और दमनकारी नीति से त्रस्त हो गयी है, और हेमन्त सोरेन के हांथों में राज्य का बागडोर देने की तैयारी में है। पूरे झारखण्ड में बदलाव की एक बयार बह रही है। लोग वर्तमान सरकार के खोखले वादों और झूठी विकास की बातों को भी जान चुकी है। इसकी बानगी चुनाव में देखने को मिलेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अन्य दलों से गठबंधन होना या नहीं होना, यह पार्टी सुप्रीमो और कार्यकारी अध्यक्ष के जिम्मे है। हमलोग सिर्फ और सिर्फ अपनी तैयारी में लगे हुए हैं, जिसका फलाफल आगामी विधान सभा चुनाव में देखने को मिलेगा । राज्य की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है और लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन हैं। प्रेस वार्ता के दौरान नगर अध्यक्ष सुरेश साह भी मौजूद थे।
This post has already been read 7883 times!