पोषाहार की राशि वेंडर के खाते में जमा कराने की जांच होगी

मेदिनीनगगर। जिला परिषद बोर्ड की बैठक बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष प्रभादेवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों पर विभागवार चर्चा की गई। इस दौरान जिला परिषद सदस्य मुक्तेश्वर पांडे एवं विजय रविदास ने पिछली बैठक की कार्यवाही को विलंब से हस्ताक्षर करने पर नाराजगी जताई। इसी क्रम में विजय रविदास द्वारा पोषाहार की राशि वेंडर के खाते में जमा किए जाने के विषय पर सवाल किया इसका जवाब देते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी। बोर्ड द्वारा जांच दल में स्थानीय जनप्रतिनिधि को शामिल करने की बात कही गई। छतरपुर की जिला परिषद सदस्य स्मृति गुप्ता ने करमा गांव अंतर्गत दो डीप बोर के निष्क्रिय होने पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद जिला परिषद बोर्ड द्वारा संबंधित पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला परिषद सदस्य विनोद कुमार सिंह ने सदर अस्पताल के आईसीयू में बेडशीट नहीं रहने, एंबुलेंस नहीं रहने एवं अस्पताल में कंपाउंडर नहीं रहने से संबंधित सवाल किया। इसी तरह विजय रविदास एवं उंटारी रोड प्रमुख द्वारा स्थानीय स्तर पर बालू की उपलब्धता नहीं होने की बात कही गई। तरहंसी प्रमुख अमुक प्रियदर्शी द्वारा नए प्रखंड भवन के उद्घाटन शिलापट्ट पर अपना नाम अंकित नहीं होने की बात कही, जिस पर बोर्ड द्वारा संबंधित अधिकारियों को नाम अंकित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में संचार एवं अधोसंरचना समिति द्वारा लिए गए निर्णय पर चर्चा की गई, साथ ही नवनिर्मित जिला परिषदीय डाक बंगला के आवंटन हेतु दर निर्धारण पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रभादेवी के अलावा,जिला परिषद के सचिव सह उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सहित सभी जिला परिषद के सदस्य गण, प्रखंडों के प्रमुख एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

This post has already been read 7930 times!

Sharing this

Related posts