बेगूसराय । नेपाल से आये आर्य समाज के क्रांतिकारी प्रवक्ता पंडित रामचंद्र क्रांतिकारी ने रविवार को आर्य समाज मंदिर ,बारो में देव यज्ञ के बाद विश्व की वर्तमान स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि आज विश्व में जो अशांति फैली हुई है वह वेद मार्ग पर नहीं चलने के कारण हुई है। जब ईश्वर एक तो फिर मजहब के नाम पर लड़ाई क्यों। आज पाकिस्तान भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दे रहा है जबकि वहां के लोगों को रोटी भी नसीब नहीं हो रही है। भारत मंगल एवं चांद पर पहुंच चुका है, लेकिन पड़ोसी देश अभी भी भारत में घुसने का प्रयास कर रहा है। उसे आतंकवाद का रास्ता छोड़ एक अच्छे पड़ोसी की तरह भारत से मिलकर रहना चाहिए, सारे ब्रह्मांड के लिए पाकिस्तान एक खतरा बन चुका।
उन्होंने कहा कि भारत से युद्ध उसके लिए आत्मघाती कदम होगा। धारा 370, 35-ए एवं तीन तलाक जैसी कुप्रथा को हटाने के लिए भारत सरकार को बधाई देते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत से लड़ाई छोड़कर अपने नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रयास करे। भारत भूमि को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि मां सीता जी का ससुराल है तथा नेपाल हमेशा से भारत के सुख-दुख में साथ रहा है। मौके पर आचार्य अरुण प्रकाश आर्य, आचार्य भूपेंद्र आर्य, राजेंद्र आर्य, अग्निवेश और सुशांत समेत सैकड़ों आर्य समाजी उपस्थित थे।
This post has already been read 7450 times!