पाकिस्तान हार के भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  • – आइएमए की पासिंग आउट परेड में बोले राजनाथ, आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने को हमेशा रहें तैयार 

देहरादून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को टेररिस्ट स्टेट बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सामने आकर चार लड़ाइयां लड़ा और हर बार परास्त हुआ है, लेकिन अजब पड़ोसी है अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में आयोजित पासिंग आउट परेड को संबोधित कर रहे थे। रक्षा मंत्री राजनाथ ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहें। कहा कि हमारी सरकार ने आतंक के खिलाफ विशेष रणनीति अपनाई है जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। कहा कि आइएमए के उत्तरी, दक्षिण व मध्य परिसर के बीच दो अंडरपास बनेंगे। पहला अंडर पास एनएच 72 पर और दूसरा रांगडवाला रोड पर बनेगा। इसके लिए रक्षा मंत्रालय से 32.33 करोड़ रुपये मुहैया कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज आइएमए की पासिंग आउट परेड का रिव्‍यू करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। आज इंडियन आर्मी की गौरवशाली परंपरा की नई कड़ी को जुड़ते हुए मैं प्रत्‍यक्ष अपनी आंखों के सामने देख रहा हूं। उन्होंने सेना में अफसर बने कैडेट्स को पाकिस्तान जैसे शत्रु को करारा जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने रक्षा मंत्री का जताया आभार

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आईएमए से गुजर रहे एनएच 72 पर दो अंडरपास की स्वीकृति दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। आईएमए से गुजर रहे एनएच 72 पर जाम की समस्या के कारण लम्बे समय से अंडरपास की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से इसके लिए अनुरोध भी किया था। इसी क्रम में रक्षा मंत्री के अंडरपास और इसके लिए 32.33 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे न केवल देहरादून की जनता को लाभ होगा बल्कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि दूसरे प्रदेशों से आने-जाने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।

This post has already been read 7257 times!

Sharing this

Related posts