कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर-बर्दवान लोकसभा क्षेत्र से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के हिंसक राजनीतिक हालात से भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बेहद दुखी है़ं।
उत्तर 24 परगना के हिंसा प्रभावित क्षेत्र भाटपाड़ा का दौरा करने के लिए शनिवार को आहलूवालिया सांसद सत्यपाल सिंह और बीडी राम के साथ दमदम हवाई अड्डे पर उतरे। वहां मीडिया से बातचीत में अहलूवालिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो हिंसक राजनीतिक हालात बने हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। एक के बाद एक भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की वजह से अमित शाह काफी दुखी हैं।
उन्होंने हमें यहां के हालात का जायजा लेने के लिए भेजा है। बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस हार की हताशा में लोगों को मौत के घाट उतारने में लगी है। यह लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया है। इसके बाद भाजपा का प्रतिनिधिमंडल भाटपाड़ा के लिए रवाना हो गया।
This post has already been read 6996 times!