मुंबई । टेलीविजन से फिल्मी परदे पर आने वाली अभिनेत्री मौनी राय को अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हीरोइन बनाया गया है। नवाजुद्दीन के भाई शम्स सिद्दीकी के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म में ये जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्म का शीर्षक बोले चूड़ियां रखा गया है। बताया जाता है कि ये एक एक्शन पैक फिल्म होगी। मौनी राय से पहले इस फिल्म के लिए पहले श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया था और इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा का नाम चर्चा में था। मौनी राय को पिछले साल अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में लांच किया गया था। गोल्ड के बाद वे पिछले साल हिंदी में डब होकर रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म केजीएफ में एक आयटम सांग में नजर आई थीं। इस साल उनको जॉन अब्राहम की फिल्म रॉ (रोमियो अकबर वाल्टर) में देखा जाएगा, जो रिलीज होने जा रही है। इस साल के अंत में रिलीज होने वाली करण जौहर की कंपनी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में वे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी। इनके अलावा राजकुमार राव के साथ मौनी राय की जोड़ी फिल्म मेड इन चाइना में भी नजर आएगी।
This post has already been read 5645 times!