जेनेवा। मालावी और मोजम्बिक में बारिश होने से 8,43000 लोग प्रभावित हुए है और 60 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिणी अफ्रीका में राहत अवं बचाव कार्य जारी है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के सिक्योरिटी जनरल एंटिनो गुतरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने बताया कि हमारी रिपोर्ट के मुताबिक बारिश होने से मलावी और मोजम्बिक में बाढ़ आ गई है और 8,43000 लोग प्रभावित हुए हैं। मालावी की सरकार ने अपील की है कि प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन कर हेलिकॉप्टर से खाना, दवाइयां, टेंट आदि सामान उपलब्ध कराया जाए। द यूएन ऑफिस कॉर्डिनेशन ऑफ ह्यूमनटेरियन अफेयर्स के मुताबिक मालावी में बचाव कार्य चलाया जा रहा है। मोजम्बिक में बाढ़ से 103,000 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि मालावी में चार दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से 739,800 लोग प्रभावित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि द यूएन ऑफिस कॉर्डिनेशन ऑफ ह्यूमनटेरियन अफेयर्स ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह देते हुए उनको उफनाती नदियों को पार करने और कमजोर इमारतों में पनाह लेने से मना किया है।
This post has already been read 7099 times!