हमारा प्रयास है कि राज्य में बेहतर वातावरण दे सकें : सुदेश महतो

रांची । ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि आज झारखंड की राजनीति करवट ले रही है। हमारा प्रयास है कि राज्य में हम बेहतर वातावरण दे सकें। इसके लिए पार्टी प्रतिबद्ध है।

महतो मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बड़े रूप से पार्टी का विस्तार हुआ है। हमारी तैयारी पिछले पांच वर्षों से है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतना मजबूती का आधार है। नेताओं से मंच तैयार होता है लेकिन बूथ कार्यकर्ताओं से सजेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी जहां मजबूत है, वहां कार्यकर्ताओं को मौका दे रही है, जो हमारी पार्टी के विचारधारा और नीति के साथ हैं। पार्टी ऐसे लोगों को मौका दे रही है। 

यह पूछे जाने पर कि सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, क्या आजसू समर्थन करेगी। इसपर उन्होंने कहा कि पहले हम देखेंगे कि सरयू राय किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। उसके बाद पार्टी अपना स्टैंड क्लियर करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है। आये दिन पार्टी में अन्य दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। यह सिलसिला जारी रहेगा। आने वाले दिनों में कई और नेता भी पार्टी में शामिल होंगे। 

This post has already been read 6833 times!

Sharing this

Related posts