रामगढ़।
जिले में आने वाले श्रद्धालुओं को अब मां छिन्नमस्तिका के दर्शन के लिए
लंबी कतार में नहीं लगना होगा। इसके लिए रामगढ़ जिला प्रशासन ने शीघ्र
दर्शन सुविधा की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। इस सुविधा के तहत
श्रद्धालुओं को ऑनलाइन कूपन भी मिलेगा। इसके तहत वे बिना किसी परेशानी के
और बिना लंबी कतार में खड़े हुए आसानी से मां छिन्नमस्तिका का दर्शन कर
सकते हैं। श्रद्धालु अब शीघ्रदर्शन का कूपन कटाकर मंदिर में सीधे प्रवेश कर
सकते है। मंगलवार को रामगढ़ की उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में माँ
छिन्नमस्तिका रजरप्पा कमिटी ट्रस्ट की बैठक में उपायुक्त ने उक्त निर्देश
देते हुए कहा कि माँ छिन्नमस्तिका मंदिर की ख्याति देश के कोने-कोने में
है। यहाँ देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। शीघ्र दर्शन
की सुविधा होने से बुजुर्गों एवं महिलाओं को इसका विशेष लाभ मिलेगा। डीसी
ने बताया कि शीघ्र दर्शन के लिए 200 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है।
शीघ्र दर्शन का कूपन ट्रस्ट की वेबसाईट www.maachinnamastarajrappa.in पर
भी उपलब्ध होगा। साथ ही मंदिर परिसर में काउन्टर की सुविधा उपलब्ध होगी।
This post has already been read 8367 times!