मेदिनीनगर। मेदिनीनगर-रांची एनएच 75 मुख्य मार्ग स्थित खामडीह गांव में मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त राजेश प्रसाद सिन्हा के रूप में हुई है। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर यातयात जाम कर दिया।पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझाया-बुझाया, उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
This post has already been read 6482 times!