नक्सलियों से जान बचाकर भागने में एक व्यक्ति के दोनों पैर टूटे

मेदिनीनगर। हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में टीपीसी की चहलकदमी काफी बढ़ गई है। टीपीसी द्वारा लगातार क्षेत्र की सक्रियता में पंचायत प्रतिनिधि सहित छोटे-मोटे संवेदकों से लेवी मांगे जाने से लोगों में काफी भय है। रविवार रात करीब 10 बजे टीपीसी के दस्ते ने कादल गांव के बालेश्वर यादव की खोज में उसके घर हमला किया। अचानक पहुंचे दस्ता के सदस्य उसके घर की नाकेबंदी कर उसकी खोज में घर का दरवाजा तोड़ने लगे। बालेश्वर यादव ने बताया कि दरवाजा बोल्डर से तोड़े जाने की आवाज सुनकर उन्होंने अपने घर की छत से पड़ोस के घर में कूदकर जान बचाई। हालांकि छत से कूदने के क्रम में उसके दोनों पैर टूट गये। घायल बालेश्वर को परिजन मेदिनीनगर के एक निजी चिकित्सक के पास ले गये। जानकारी के अनुसार बालेश्वर यादव टीपीसी के निशाने पर बहुत दिनों से है। मामला लेवी से जुड़ा होना बताया गया है। इस मामले में उसे कई बार धमकियां भी दी गयी। मोहम्मदगंज थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कादल गांव में निशांत जी का दस्ता पहुंचा था। भुक्तभोगी पहले से ही उनके निशाने पर है। पुलिस कादल गांव में टीपीसी का संरक्षण करने वालों तक पहुंचकर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करेगी।

This post has already been read 10783 times!

Sharing this

Related posts