कार की चपेट में आयी दो सगी बहने, एक की मौत

रांची। राजधानी के कांटाटोली यूनियन बैंक के सामने सड़क हादसे में घायल हुई दो सगी बहनों में से एक रानी परवीन की रविवार को इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गयी। जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है।

शनिवार रात करीब दस बजे कांटाटोली कुरैशी मुहल्ला निवासी महबूब कुरैशी की दोनों बच्चियां बकरीद की खरीदारी के लिए अपने घर के सामने स्थित एक दुकान में जा रही थी। सड़क पार करने के दौरान नामकुम की ओर से आ रही स्कार्पियो दोनों को रौंदते हुए निकल गयी। घटना के बाद जबतक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते और गाड़ी का पीछा करते तबतक चालक गाड़ी के साथ वहां से भाग निकला। बाद में घटना की सूचना पाकर लोअर बाजार थाने की पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। रविवार को रानी परवीन (8) ने दम तोड़ दिया। रानी का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया। रांची सीओ प्रकाश कुमार ने मृतक के परिजन को 15000 मुआवजा राशि के रूप में दिया।

This post has already been read 8989 times!

Sharing this

Related posts