गोपेश्वर। बदरीनाथ हाइवे के बाधित होने से चमोली में बढ़ी पेट्रोल और डीजल की किल्लत से सोमवार को लोगों को राहत मिल गई है। लोगों को चार दिन बाद पेट्रोल और डीजल मिला। इस दौरान पेट्रोल पम्पों पर वाहनों की कतार लग गई। इस वजह से एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
10 लाख के गांजा के साथ दो युवक खादगढ़ा बस स्टैंड से गिरफ्तार
बदरीनाथ हाइवे के श्रीनगर के पास चमधार और शिव मंदिर में बाधित होने से चमोली जिले के पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल और डीजल का वितरण बंद कर दिया गया था। जाम खुलवाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। यहां के लोग चमोली-ऊखीमठ हाइवे पर स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के पेट्रोल पम्प को अन्यत्र स्थापित करने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं।
“ब्लैक फंगस” लक्षण और निदान बता रहे हैं मेडिका हॉस्पिटल के डॉक्टर अनुज
This post has already been read 14644 times!