Ranchi : रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से दो युवकों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में मिक्की शर्मा और श्रीराम पांडेय शामिल है। दोनों बिहार के रोहतास जिले के सासाराम थाना क्षेत्र के छोटका मोड़ गांव के रहने वाले है। इनके पास से 23 किलो गांजा बरामद किया गया है। सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि राउलकेला से दो युवक गांजा तस्करी करने रांची पहुंचे हैं । इसी सूचना पर लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार के साथ खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचे और छानबीन की । दो युवक बैग लेकर बिहार जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे। मौके पर पुलिस ने दोनों हिरासत में लिया और पूछताछ में पता चला कि इन लोगों के पास गांजा है । जो राउलकेला से सासाराम ले जा रहे थे।
और पढ़ें : रिसर्चर्स ने खोजा तो मिला नायाब खजाना, दो हजार साल पहले समुद्र में डूब गया था शहर
दोनों युवकों की पहचान मिक्की शर्मा,श्री राम पांडे के रूप में हुआ है । इन लोगों के पास 23 किलो गांजा बरामद किया है । एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज की गई है । डीएसपी ने बताया कि काले रंग के बैग में 15 पैकेट प्लास्टिक रेपर में बंधा हुआ गांजा प्रत्येक का वजन करीब एक किलो है। डीएसपी ने बताया कि जब्त गांजा का बाजार मूल्य 10- 11लाख रुपए के आसपास है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
This post has already been read 7182 times!