केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

दिल्‍ली  ।  में एक बार फिर बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी की तल्‍खी बढ़ गई है। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी आम आदमी पार्टी विधायकों और आप कार्यकर्ताओं से दिल्‍ली के सन लाइट थाने पहुंचने की अपील की है।केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘आज सुबह हमारे दो कॉल सेंटर पर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की रेड कराई। अब सारे काल सेंटर के मालिकों को थाने बुलाकर धमकाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी का काम बंद कर दो। अमित शाह, ऐसे चुनाव लड़ोगे? कॉल सेंटर वालों को क्यों तंग कर रहे हो? हिम्मत है तो हमें गिरफ्तार करो। प्रधान मंत्री जी, आपकी ये अपील झूठी है। आपके लोग लाखों लोगों के वोट कटवा कर उन्हें वोट करने से रोक रहे हैं।

वहीं आप के राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा के इशारे पर दिल्ली पुलिस का दमन चक्र जारी है। चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। मैं इस वक्त सन लाइट थाने में अपनी व साथियों की गिरफ्तारी देने के लिए बैठा हूं। ये पूरा अभियान भाजपा नेताओं के इशारे पर स्पेशल सीपी सतीश गोलचा द्वारा चलाया जा रहा है।

This post has already been read 10643 times!

Sharing this

Related posts