गिरावट से उबरा बाजार, 125 अंक की उछाल

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को करीब 500 अंक टूटने के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। मंगलवार को सेंसेक्‍स और निफ्टी में रिकवरी देखी जा रही है। सेंसेक्‍स फिलहाल +124.82 अंक की तेजी के साथ हरे निशान में ट्रेंड कर रहा है। एक समय करीब 150 अंक की तेजी हासिल करने के बाद बिकवाली चालू हो गई। सेंसेक्स 39 हजार अंक के पार चला गया है। निफ्टी में भी खरीदारी का जोर है और यह 30 अंक की तेजी के साथ 11 हजार 700 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। बएसई औऱ एनएसई के सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर वीबीएल के शेयर्स +5.95 फीसदी, स्पाइस जेट के शेयर्स +3.26 फीसदी, डिश टीवी के शेयर +3.14 फीसदी और एसटीएफसी के शेयर +2.95 फीसदी की बढ़त हासिल कर चुके हैं। साथ ही इंडसइंड बैंक के शेयर में भी 1.50 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि इन्फी, पॉवर ग्रीड, वीईडीएल, वेदांता, टाटा मोटर्स, एयरटेल  और कोल इंडिया के शेयर भी एक से दो फीसदी की तेजी हासिल कर चुके हैं। महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एक्‍सिस बैंक, सनफॉर्मा, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी के शेयर में भी अच्छी खरीदारी से बढ़त दर्ज की गई है।
सेंसेक्स में दूसरे कारोबारी दिन भी जेट एयरवेज के शेयर में कोई सुधार नहीं आया और यह -9.96 फीसदी की भारी गिरावट में चला गया है। जयप्रकाश के शेयर भी -9.38 फीसदी, डीएचएफएल के शेयर -6.54 फीसदी औऱ आरकॉम के शेयर -5.00 फीसदी की भारी गिरावट में ट्रेंड कर रहे हैं। एचयूएल, एशियन पेंट, एसबीआईएन और येस बैंक के शेयर में भी गिरावट देखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि ट्रेड वॉर की आशंका के कारण भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही सेंसेक्स 491.28 अंक या 1.25 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 38,960.79 अंक पर बंद हुआ था। जबकि एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 151.15 अंक या 1.28 फीसदी लुढ़क कर 11,672.15 अंक पर बंद हुआ था। फिलहाल मंगलवार को अब तक के कारोबार के दौरान एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स 39,085.61 अंक (+124.82 अंक या +0.32 फीसदी), एस एंड पी बीएसई 100 इंडेक्स 11,797.03 अंक (+32.05 अंक या +0.27 फीसदी), एस एंड पी बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 14,582.50 अंक (+51.23 अंक या +0.35 फीसदी), एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 14,191.89 अंक (+19.21 अंक या +0.14 फीसदी) और एस एंड पी बीएसई 200 सूचकांक 4,877.90 अंक (+13.79 अंक या +0.28 फीसदी) पर बढ़त बनाकर हरे निशान में कारोबार कर रहा है।

This post has already been read 7201 times!

Sharing this

Related posts