रांची । राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार को एक निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड को अपराधियों ने पेट मे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना अहले सुबह की है। घटना की सूचना मिलते ही चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि एक निजी सुरक्षा एजेंसी का गार्ड संतोष कुमार यादव अपनी ड्यूटी में जा रहा था।
इसी दौरान तीन-चार अपराधियों की नजर उस पर पड़ी। गार्ड के पास एक बैग था। जिसे देखकर अपराधियों की नियत खराब हुई और उस गार्ड को लूटने के इरादे से सभी अपराधी उस पर टूट पड़े। बैग लूटने के क्रम में एक अपराधी ने गार्ड को चाकू मार दिया। जिसके बाद अपनी जान बचाते हुए गार्ड ने लोहरदगा गेट से कूदकर भागने का प्रयास किया।
लेकिन चाकू लगने की वजह से युवक ज़मीन पर ही गिर गया। जिसके बाद 100 नंबर पर पुलिस को सूचना मिली और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल युवक को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।
This post has already been read 6730 times!