रांची। चैत्र नवरात्र के पहले दिन आज मां देवी दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की जा रही है। इस मौके पर दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु भक्ति भाव से कलश स्थापना कर मां दुर्गा के नौ स्वरूप की पूजा-अर्चना कर रहे है। इधर, आज से विक्रम सम्वत दो हजार छिहतर शुरू हो गया। आज तड़के देवघर के षिवगंगा तट पर सैकड़ों लोगों ने उगते सूर्य की पूजा-अर्चना की और जलार्पण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल थी। हजारीबाग में भी विक्रम संवत दो हजार छिहत्तर की शुरुआत पर सनातन धर्मावलंबियों ने स्थानीय कनहरी झील में जलार्पण किया गया। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को नव वर्ष की हार्दिक बधाई दी।
This post has already been read 6616 times!